बोकारो, जुलाई 29 -- कोक ओवेन एन्ड कोक केमिकल विभाग के अनुभाग कोक शोर्टिंग प्लांट मे कार्यरत 92 ठेकाकर्मियों को महिना में 26 दिन के जगह मात्र 21 दिन का ड्यूटी देना कहीं से भी न्यायोचित नहीं है। यह लेवर एक्ट के खिलाफ है। इसको लेकर कोक ओवेन एन्ड कोक केमिकल विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सामने बरसात के बीच ठेका मजदूरों ने प्रदर्शन के माध्यम से हड़ताल नोटिस दिया। प्रदर्शन सभा में जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी ने कहा कोक ओवेन का प्रबंधन राज्य सरकार की तरह मनरेगा में काम करने वाला नियम लागू कर रहा है। जबकि कोक शोर्टिंग प्लांट का काम अनवरत तीनो पाली में चलने वाला काम है। एक तरफ जहां वहां काम करवा रहे कम्पनी महिना में 26 दिन काम देने को तैयार है वहीं कोक ओवेन प्रबंधन अपने 21 दिन के लिए हठधर्मिता पर कायम है। जबकि वर्क आर्डर म...