बोकारो, सितम्बर 2 -- बोकारो इस्पात संयंत्र के कोक-ओवन, ब्लास्ट फर्नेस व ट्रैफिक विभाग में प्रस्तावित 5 सितम्बर की हड़ताल को सफल बनाने के लिए क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ की सभा सोमवार को कोक-ओवन कैंटीन नं. 1 में हुई। सभा में प्रबंधन के खिलाफ मजदूरो का आक्रोश चरम पर रहा। संघ के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा सेल और बोकारो प्रबंधन निरंकुशता की सारी हदों को पार कर चुका है। निम्न से शीर्ष स्तर तक भ्रष्टाचार में डूबे अधिकारी तानाशाह बन चुके हैं। हक और अधिकार के लिये मजदूर 5 सितम्बर को हड़ताल की घोषणा कर अपना पक्ष तय कर चुके हैं। अब गेंद प्रबंधन के पाले में है या तो मजदूरों को उनका अधिकार दें या राष्ट्र के गौरव का प्रतीक बोकारो स्टील प्लांट को हड़ताल में झोंक दें। ईएसआईसी की सीमा से बाहर हो चुके स्किल्ड मजदूरो के परिवार सहित ...