देहरादून, मार्च 10 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता हाई प्रोफाइल ड्रग कोकीन और एलएसडी की तस्करी में राजपुर थाना पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों में एक कंडोली इलाके में रेस्टोरेंट चलाता है। आरोपियों से बीस ग्राम ग्राम कोकीन, सात एलएसडी ब्लाट्स और इलेक्ट्रानिक तराजू मिली। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविवार रात राजपुर थाना पुलिस कांठबंगला इलाके में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान स्कूटर सवार एक युवक ने पुलिस देख वापस मुड़कर भागने की कोशिश की। आरोपी कुशाग्र गुप्ता उर्फ कुश उम्र 27 वर्ष पुत्र विनोद कुमार गुप्ता निवासी शक्ति विहार, माजरा को पकड़ा गया। इस दौरान आरोपी से कोकीन और एलएसडी ड्रग मिली। आरोपी के खिलाफ राजपुर थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। पूछताछ करने पता लगा कि वह विशाल क्षेत्री और मिथलेश श्रीवास्तव नाम के शख...