रांची, जुलाई 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। कोकर के न्यू बांधगाड़ी में रह रही अन्नू कुमारी नामक महिला का शनिवार को फंदे से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने पति समेत ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाकर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पति, ननद, उसके पति समेत अन्य को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। महिला मूलरूप से हजारीबाग के बड़कागांव की निवासी थी और कोकर स्थित ससुराल में पति धर्मवीर कुमार के साथ रह रही थी। वह जेपीएससी की तैयारी भी कर रही थी। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह काफी देर तक जब महिला कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजन घबरा गए। दरवाजा खोलकर देखा तो वह फंदे से लटकी मिली। सूचना पर बाद में सदर थाने की पुलिस ने रिम्स में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...