रांची, जून 28 -- रांची, संवाददाता। कोकर के भाभानगर तालाब में फैली गंदगी की शिकायत पर नगर निगम कार्रवाई नहीं कर रहा। यहां रहने वालों ने कहा कि तालाब के पास मच्छर के लार्वा हैं। इससे इलाके में मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने कहा कि तालाब का पानी काला और गंदा हो चुका है। इसके चलते आसपास के बोरबोल से भी दुर्गंधभरा पानी आ रहा है। बता दें कि अप्रैल में छठ पूजा समिति ने निगम को पत्र लिखा था। बताया था कि अगस्त में रात के अंधेरे में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी। वहीं, बीते साल युवक बाइक के साथ तालाब में जा गिरा था। उसे काफी चोट आई थी। शिकायत करने वालों में कृष्णा सोनी, अमित, चंदन, हर्षित, आकाश, मोहन, अमर, प्रशांत, सुनील, राहुल, सूरज, अजय, आशीष, विकास, मुकेश शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...