रांची, फरवरी 15 -- रांची। कोकर ग्रामीण पावर सब स्टेशन से रविवार को दिन के 11 से दोपहर तीन बजे तक कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इस क्रम में 33 केवी नामकुम-कोकर ग्रामीण फीडर में रखरखाव का काम होगा। इस कारण सब स्टेशन से जुड़े इलाके कोकर, चूना भट्ठा, अयोध्यापुरी, बांधगाड़ी, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, सामलौंग एवं आसपास के इलाके में चार घंटे तक बिजली की आपूर्ति नहीं होगी। लालपुर, पीस रोड और कांटाटोली में नहीं रहेगी बिजली कोकर शहरी पावर सब स्टेशन में एक एमवीए का नया ट्रांसफारमर लगाया जाएगा। इस कारण दिन के 11 से तीन बजे तक लालपुर, पीस रोड, वर्द्धमान कंपाउंड, कांटा टोली, सर्कुलर रोड और आसपास के क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...