रांची, मई 20 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। नाबालिग से दुष्कर्म मामले में अनगड़ा थाना की पुलिस ने मंगलवार को सिरका निवासी हरिचंद्र उर्फ हरिचंद महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हरिचंद पर आरोप है कि रविवार की रात उसने कोकर की एक नाबालिग को घुमाने के नाम पर अपने घर लाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद रात में ही उसने नाबालिग को उसके घर पहुंचा दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। एक पखवाड़ा पहले दोनों की इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। रविवार को नाबालिग अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ गेतलसूद डैम के किनारे स्थित मिनी गोवा घूमने पहुंची। हरिचंद भी अपने दो अन्य मित्रों के साथ मिनी गोवा पहुंचा। शाम होने से पहले सभी मित्र और पीड़िता की सहेली अपने-अपने घर चले गए। जबकि हरिचंद नाबालिग को ले...