पलामू, मई 10 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज सीता प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय कैरमबोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मैट्रिक एवं इंटर के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। अंडर 19 में पीएम श्री अपग्रेडेड कोकरो प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र, छात्रा प्रथम स्थान लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है। स्कूल के हेडमास्टर अरविंद गुप्ता ने बताया कि अंडर 19 में स्कूल के छात्र ओमकपूर कुमार एवं छात्रा प्रियांशी कुमारी प्रथम स्थान लाई है, उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता 14 मई को मेदिनीनगर में होगा। सीता प्लस टू उच्च विद्यालय के हेडमास्टर अजय राय एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...