समस्तीपुर, सितम्बर 29 -- हसनपुर। थाना क्षेत्र के कोकनी मोड़ पर रविवार की रात आलू व्यवसायी रूपेश कुमार के साथ अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर अपराधियों ने लूटपाट की। अपराधियों ने तीन लाख नगदी सहित सोने का चेन, मोबाइल आदि छीन लिया। इस संबंध में व्यवसायी कोकनी निवासी रूपेश कुमार ने हसनपुर थाना में आवेदन दिया है। रूपेश के मुताबिक वे अपने स्टाफ के साथ ब्लॉक रोड स्थित दुकान से साढ़े दस बजे रात में गांव कोकनी जा रहे थे। गांव के समीप कोकनी मोड़ पर पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने साइकिल रोक लिया और पिस्तौल सटा कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर वार कर जख्मी कर दिया जिसका इलाज अस्पताल में कराया गया। सोमवार की सुबह डीएसपी संजय कुमार सिन्हा ने घटनास्थल का मुआयना किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी...