दरभंगा, जुलाई 21 -- दरभंगा। पतोर थाना क्षेत्र के कोकट गांव में सोमवार की दोपहर छत से गिरने से एक महिला गंभीर रूप जख्मी हो गई। आनन-फानन में उन्हें डीएमसीएच इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। जख्मी महिला की पहचान उमेश मुखिया की पत्नी रूना देवी (35) के रूप में की गई है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। महिला के पति उमेश मुखिया ने बताया कि वे छत पर पसारे गए कपड़े लाने गईं थी। इसी दौरान चक्कर आने से वे छत की रेलिंग से टकरा गईं। रेलिंग सहित वे छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...