पूर्णिया, अक्टूबर 1 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। कोऑर्डिनेटर की लापरवाही के कारण पीजी का परीक्षा परिणाम में मेधावी छात्र छात्राएं प्रोमोटेड हो रहे हैं। पीजी में जूलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री व गणित के साथ अन्य विषयों में परीक्षा परिणाम में गिरावट आया है, जिससे छात्र छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है और परीक्षा परिणाम में सुधार करवाने को लेकर जल्द निर्णय नहीं लेने की मांग मुखर कर रहे हैं। साथ ही परीक्षा परिणाम में सुधार नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दे रहे हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर जून 2025 सत्र 2024-26 का परीक्षाफल 23 सितंबर को जारी कर दिया गया है। पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 2144 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 1674 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। 396 परीक्षार्थी प्रोमोटेड घोष...