मधुबनी, सितम्बर 19 -- मधुबनी, निज संवाददाता। दी रहिका सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का वार्षिक सम्मेलन शुक्रवार को आयोजित किया गया। सम्मेलन में सहकारिता सशक्तिकरण, किसानों की बेहतरी, वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता पर विशेष चर्चा हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि एनसीसीएफ सह अध्यक्ष बिस्कोमान विशाल सिंह ने कहा कि हर हाल में कोऑपरेटिव को सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने किसानों के लिए उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया और कहा कि सहकारिता आंदोलन ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का सबसे सशक्त माध्यम है। सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहकारिता मंत्री डा. प्रेम कुमार ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार सहकारिता समूहों के माध्यम से गांव के किसान और कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम कर रही है।...