धनबाद, जनवरी 20 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सरायढेला कोऑपरेटिव कॉलोनी नूतनडीह में रविवार की देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों ओर से एक-एक व्यक्ति घायल हो गए। मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस को दिए आवेदन में कोऑपरेटिव कॉलोनी की अर्चना देवी ने बारामुड़ी के सूरज सिंह उर्फ सोनू सिंह, अंकित सिंह, हर्ष सिंह, पिंटू यादव, अजय सिंह और विनय सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया। बताया कि रात करीब 10 बजे सोनू व अंकित सिंह उनके भाई अभिषेक आनंद को नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख रुपए मांग करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करते हुए अपने दोस्त कोऑपरेटिव कॉलोनी के पिंटू, अजय और विनय को बुलाया। दोनों काली रंग की गाड़ी से भाग गए। पिंटू, अजय और विनय ने मिल कर उनके भाई पर जानलेवा हमला किया। जातिसूचक शब्द कह कर भी अपमानित ...