बोकारो, जून 9 -- बोकारो प्रतिनिधि। कोऑपरेटिव कॉलोनी देवी पार्क में कराटे बेल्ट ग्रेडिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 50 बच्चों ने हिस्सा लिया व भिन्न-भिन्न रंगों के बेल्टों के लिए बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। बोकारो मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर कियो किशन व कान कराटे से मान्यता प्राप्त के बैनर तले इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया। कराटे बेल्ट ग्रेडिंग में कोच नईम अंसारी व सूरज कुमार (ब्लैक बेल्ट) ने बच्चों का परीक्षा लिया। साथ ही आत्मरक्षा करने के नए गुरु भी बताएं। इसके बाद बच्चों के बीच बेल्ट ग्रेडिंग प्रदान किया गया। इससे अभिभावक भी बहुत उत्सुक हुए व आत्मरक्षा सीखने को लेकर सभी को प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...