गुरुग्राम, जून 18 -- एक अमेरिकी परिवार ने गुरुग्राम के एक होटल में धूप सेंकते समय उनका गुप्त रूप से वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। परिवार का दावा है कि उसने आरोपी के छिपकर वीडियो बनाने की घटना को एक वीडियो में रिकॉर्ड किया है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने त्वरित ऐक्शन की मांग की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दो अमेरिकी बहनें रोरी और सेज इन दिनों अपने माता-पिता के साथ दुनिया भर की यात्रा कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में भारत में अपने प्रवास के दौरान का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो क्लिप में एक शख्स होटल की खिड़की पर खड़ा नजर आ रहा है। उसके हाथ में मोबाइल नजर आ रहा है। शेयर किए गए वीडियो क्लिप को देखकर ऐसा लग रहा है कि शख्स छिपकर इस परिवार का वीडियो बना रह...