नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- दिल्ली में कांग्रेस की 'वोट चोर गद्दी छोड़' रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगाए गए आपत्तिजनक नारे को लेकर विवाद लगातार बढ़ रहा है। भाजपा की मंडी से सांसद और फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दुख जाहिर करते हुए कहा है कि खून-खराबे का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि जिस तरह कामना की जा रही है, कभी कोई हिम्मत भी कर सकता है। दिल्ली के रामलीला मैदार में हुई रैली के दौरान राजस्थान के जयपुर से आई महिला नेता ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की थी। भाजपा सांसद ने कहा कि राजनीति में हम एक दूसरे के दुश्मन नहीं है। उन्होंने कहा, 'आप बताइए कि कौन से सभ्य देश में इस तरह खुलेआम पब्लिक रैली में आप किसी को मरने की बद्दुआ दे रहे हैं, किसी को अपशब्द बोल रहे हैं। पॉलिटिक्स का मतलब यह नहीं कि हमारी विचारध...