पटना, जुलाई 14 -- बिहार में हाल के दिनों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं ने एक तरफ जहां पुलिस-प्रशासन की किरकिरी करवा रखी है वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां भी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेर रही हैं। अब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी राज्य में कानून व्यवस्था के विषय पर अपनी बात रखी है। तेज प्रताप यादव ने यहां तक कह दिया कि हम सुरक्षित नहीं हैं। कोई भी उनपर बम फेंक सकता है और गोली चला सकता है। बिहार की कानून व्यवस्था पर बातचीत करते हुए एक न्यूज वेबसाइट से तेज प्रताप यादव ने कहा कि वो अक्सर जनता दरबार लगाते हैं और वहां कोई भी बम फेंक सकता है। इस बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा, 'अभी क्या हो रहा है। अभी पूरा क्राइम फैला हुआ है। पटना में गोली का खोखा मिल जाता है वीआईपी इलाकों में। कहां कुछ हो पा रहा है। हम यहां ...