पिथौरागढ़, अप्रैल 19 -- पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाफल में सीमांत के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सफल अभ्यर्थियों में किसी का सपना सेना में जाने का है तो कोई डॉक्टर बनने की तमन्ना रखते हैं। शनिवार को टॉपर छात्र-छात्राओं ने आपके प्रिय हिन्दुस्तान अखबार से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉटकर्ट नहीं होता है। नियमित पढ़ाई से कामयाबी मिलती है। उन्होंने कहा कि वह रोजाना पांच से छह घंटे नियमित रूप से अपनी पढ़ाई करते थे। मेधावी छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनके माता-पिता ने काफी संघर्ष से उनकी परवरिश की। कभी किसी चीज का दबाव नहीं आने दिया, अब वह कड़ी मेहनत कर अपना मुकाम हासिल करना चाहते हैं। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...