झांसी, जुलाई 20 -- झांसी/मऊरानीपुर, संवाददाता। गुजरे दिनों हुई लगातार बारिश के बाद मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र से निकली सुखनई नदी का जलस्तर बढ़ गया है। हालात यह है कि शनिवार भी पुल के ऊपर से पानी बहता रहा। यहां सुरक्षा के कोई इतजामात नहीं थे। लिहाजा, लोग जान जोखिम में डालकी बिंदास से पार करते रहे। सूखनई नदी में 24 घंटे से लगातार पानी का बहाव बना हुआ है। पुलिस-प्रशासन ने इस पर बने पुल को पार करने पर मनाही की थी। सुरक्षा की दृष्टि से यहां सिपाही तैनात किए गए थे। लेकिन, शनिवार कोई सुरक्षा में नहीं दिखा। लिहाजा, मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी मऊ के पास बने पुल को लोग पार करते रहे। ऐसे में स्कूली बच्चे, राहगीर, महिलाए ओर युवा खुद को बाहु बली समझते हुए पुल को जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे है। और ऐसे में जरा सी लापरवाही, कही लोगो की जान पर ...