नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- Supreme Court: जस्टिस सूर्य कांत भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं। किसान परिवार से आने वाले नए सीजेआई अपनी कानूनी यात्रा का श्रेय भी खेती से मिले सबक को देते हैं। पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि हर किसान जानता है कि उपज को तेजी से नहीं बढ़ाया जा सकता और इसमें समय लगता है और उसका ध्यान रखना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस सबक ने कानून के प्रति उनका नजरिया ही बदल दिया। इस दौरान उन्होंने अपने सफर पर खुलकर बात की।क्या सीजेआई बनने का पहले से था सपना टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान सीजेआई कांत से सवाल किया गया कि क्या इस पद पर बैठना उनका सपना था। इसपर उन्होंने कहा कि हर वो व्यक्ति जो एडवोकेट के तौर पर शुरुआत करता है, कुछ अलग करने का सपना देखता है। मैं भी अलग नहीं था। उन्होंने कहा, 'एक युवा वकील होने के नाते...