नई दिल्ली, मई 7 -- जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों के हमले में बेगुनाह पर्यटकों की शहादत के बाद पाकिस्तानी सांसद भी भारत की जवाबी कार्रवाई के खौफ में हैं। नेशनल असेंबली में दो दिन से भारत के संभावित ऐक्शन को लेकर बहस चल रही है लेकिन स्पीकर ने कार्यवाही का लाइव प्रसारण ही बंद करवा रखा है। सरकारी टीवी के हवाले से सिर्फ सरकार के लोगों की चुनिंदा बात बाहर आ रही है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता उमर अयूब ने स्पीकर से शिकायत की है कि उनकी बात बाहर नहीं जा रही है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पहलगाम हमले को लेकर भारत के जवाब और सिंधु जल समझौता को निलंबित करने के बाद पैदा हालात पर बहस के लिए नेशनल असेंबली का सोमवार से सत्र बुलाया था। सोमवार और मंगलवार दो दिन बहस हो चुकी है लेकिन अंदर की बात बाह...