नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय उद्योगों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने उद्योग जगत के उस रवैये की आलोचना की जिसमें वह विदेशी उत्पादों को भारतीय बाजार में सीमित कोटा देने का विरोध करते हैं। गोयल ने कहा कि भारतीय उद्योगों का यह रवैया निराशाजनक है और यह उन्हें कमजोर स्थिति में प्रस्तुत करता है। एक हालिया कार्यक्रम में बोलते हुए गोयल ने कहा, "जब भी हम किसी विदेशी उत्पाद को थोड़ा सा कोटा देते हैं, आप सब हंगामा मचा देते हैं। मुझे बहुत निराशा होती है। इससे आपकी छवि बहुत खराब होती है। आप विदेशी बाजार खोलना चाहते हैं, लेकिन भारतीय बाजार नहीं खोलना चाहते। यह काम नहीं करेगा।" गोयल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत कई देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (FTA) पर बातचीत कर रहा है। सरकार का मानना है क...