नई दिल्ली, जुलाई 14 -- अहमदाबाद विमान हादसे की जांच रिपोर्ट पर एयर इंडिया के सीईओ का बयान आया है। उन्होंने कहाकि एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट में कोई यांत्रिक या रख-रखाव संबंधी समस्या नहीं मिली है। एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन ने सोमवार को एयर इंडिया के कर्मचारियों को संदेश दिया। इसमें उन्होंने कहाकि ईंधन की क्वॉलिटी में कोई समस्या नहीं थी। 'टेक-ऑफ रोल' में भी कोई असामान्यता नहीं थी। पायलटों ने उड़ान से पहले ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट पास कर लिया था। उनकी चिकित्सा स्थिति के संबंध में कुछ भी असामान्य नहीं पाया गया था। 'टेक ऑफ रोल' वह चरण होता है जब एक विमान रनवे पर दौड़ता है ताकि वह उड़ान भरने के लिए पर्याप्त गति प्राप्त कर सके। कोई निष्कर्ष न निकालेंएएआईबी ने एअर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान के दुर्घटनाग्र...