बेंगलुरु, फरवरी 19 -- मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) से जुड़े कथित जमीन घोटाले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनकी पत्नी समेत अन्य को बड़ी राहत मिली है। कर्नाटक लोकायुक्त ने सिद्धारमैया, उनकी पत्नी को क्लीन चिट दे दी है। इस मामले में सिर्फ सिद्धारमैया ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी पार्वती, उनके भाई मल्लिकार्जुन समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस का कहना है कि आरोपी 1 से 4 (कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, उनकी पत्नी और अन्य) के खिलाफ सबूतों का अभाव है। आरोपियों के खिलाफ सबूत नहीं मिले हैं। इसके अलावा, शिकायतकर्ता स्नेहमयी कृष्णा को भी नोटिस जारी किया गया है। कर्नाटक के राज्यपाल ने सिद्धारमैया के खिलाफ मामला चलाने की मंजूरी दी थी। इस पर मुख्यमंत्री हाईकोर्ट पहुंच गए थे, जहां से उन्हें झटका लगा था। कोर्ट...