अल्मोड़ा, अगस्त 1 -- अल्मोड़ा। जिले के त्रिस्तरीय चुनाव में कई तरह के रंग देखने को मिले। कई नेता ऐसे रहे जो उलटफेर के शिकार बने। तो कई को अप्रत्याशित जीत मिली। ऐसे में ब्लॉक मुख्यालयों में समर्थकों के बीच मायूसी और जीत का जश्न दिखाई दिया। अल्मोड़ा जिले में एक साथ 1160 ग्राम पंचायतों के लिए प्रधान चुने गए। वहीं, 391 क्षेत्र पंचायतों को भी बीडीसी सदस्य मिले। करीब हर सीट में तीन से चार प्रत्याशी मैदान में थे। सुबह से ही प्रत्याशियों के साथ समर्थक मतगणना स्थल पर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...