कटिहार, अगस्त 3 -- कटिहार, वरीय संवाददाता शनिवार से जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार व आपत्ति दर्ज कराने के लिए विशेष कैंपों का संचालन शुरू हो गया है। यह अभियान 01 अगस्त से 01 सितंबर 2025 तक जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों एवं नगर निकाय क्षेत्रों में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से संध्या 5 बजे तक संचालित होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाकर मतदाता सूची में अपने नाम, पता, उम्र आदि की सही प्रविष्टि सुनिश्चित करें। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक भागीदारी की दिशा में अहम कदम बताते हुए कहा कि सभी पात्र नागरिक जागरूक होकर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। प्रत्येक कार्य दिवस के अंत में संबंधित सहायक निर...