रामपुर, मई 26 -- जिले में अपात्र होते हुए भी मुफ्त राशन का लाभ ले रहे 24600 लोगों के राशन कार्ड पात्रता सूची से काट दिए गए हैं। इन लोगों के स्थान पर जो पात्र लोग अब तक राशन कार्ड न बनने से परेशान थे,उनका नाम पात्रता की सूची में जोड़ा जा रहा है। जिले में करीब 4.10 लाख राशन कार्ड हैं जिनको मुफ्त राशन का लाभ दिया जा रहा है। यूपी सरकार गरीबों को निशुल्क राशन का वितरण हर माह करती है। कई गरीब परिवारों को इस योजना से लाभ होता है। कई परिवार का महीने भर चूल्हा इसी राशन के कारण जलता है, लेकिन कई लोग फर्जी तरीके से इस योजना का लाभ उठाते हैं। जिन्हें जरूरत नहीं है, वे भी राशन कार्ड बनवाकर लाभ ले रहे हैं। ऐसा ही फर्जीवाड़ा जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय की ओर से कराए गए सत्यापन में सामने आया है। जिसमें 24600 लोग फर्जीवाड़े में लिप्त पाए गए, इनमें से कुछ लोग...