नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर बैटिंग ऑर्डर में मनमाने बदलाव, स्पेशलिस्ट बोलर्स के ऊपर ऑलराउंडर्स को तरजीह देने के अलावा अगर किसी बात के लिए चर्चा में रहते हैं तो वो है हर्षित राणा को लगातार मौके देने के लिए। टी20 के बाद अब वह राणा को वनडे में भी आजमा रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर तमाम मीम्स बनते हैं। गंभीर पर पक्षपात के आरोप लगते हैं। आंकड़ों में राणा से भी दमदार युवा गेंदबाजों को मौका नहीं मिलने और केकेआर के इस गेंदबाज को लगातार मौके मिलने को लेकर सवाल उठते रहे हैं। आलोचक गंभीर और राणा दोनों के कोलकाता नाइट राइडर्स से कनेक्शन को आधार बनाकर आरोप लगाते हैं। इस बीच पूर्व क्रिकेटर और केकेआर में गंभीर के साथ खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज मनविंदर बिसला ने भारतीय कोच का पुरजोर बचाव किया है। बिसला ने अपने यूट्यूब चैनल पर ...