पटना, नवम्बर 13 -- राजद नेता सुनील कुमार सिंह के बयान पर सियासत सुलग गई है। जदयू ने सुनील सिंह के बयान पर लालू यादव और तेजस्वी यादव को भी लपेट लिया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है हार को ये लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार से सीख लेना चाहिए जिन्होंने 2014 में हार की जिम्मेदारी लेकर सीएम की कुर्सी छोड़ दी। नीरज कुमार ने कहा कोई माई का लाल बिहार में नेपाल, बंग्लादेश या श्रीलंका जैसे हालात नहीं ला सकता। यहां कानून का राज है। फेसबुक पर लाइव आकर नीरज ने कहा कि बिहार में सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। कैदखाने में रहने वाले नेताओं की पार्टी ने लोग अनाप शनाप आरोप लगा रहे हैं। कहते हैं कि सत्ता के प्रबंधन से चुनाव जीतने की बात कहने वाले यह जानते हैं कि 2020 में जेडीयू मामूली अंतर से च...