मैनपुरी, जुलाई 7 -- भाजपा ने हाल ही में पार्टी संगठन की रीड कहे जाने वाले मंडल अध्यक्षों के साथ-साथ मंडल कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। बूथ कमेटियों का गठन पहले ही हो चुका है। अब जिला कार्यकारिणी के गठन का अवसर आ गया है। जिला कार्यकारिणी में विभिन्न पदों के लिए मारामारी शुरू हो चुकी है। कोई महामंत्री बनना चाहता है तो कोई जिला उपाध्यक्ष बनकर संगठन का हिस्सेदार बनने की कोशिश में है। विभिन्न पदों को हासिल करने के लिए बड़े नेताओं की परिक्रमा शुरू हो गई है। भाजपा जिला कार्यकारिणी में अध्यक्ष के बाद महामंत्री के पद सर्वाधिक महत्वपूर्ण माने जाते हैं। यही वजह है कि जिला कार्यकारिणी में चार महामंत्री के पदों के लिए 9 से अधिक दावेदार हैं। जिला उपाध्यक्ष के सात पदों के लिए 14 नेताओं ने दावे किए हैं। जो लोग जिला महामंत्री बनना चाहते हैं उन्होंने मैनप...