रांची, फरवरी 9 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने रेवड़ी संस्कृति-आर्थिक बोझ या आवश्यक सहारा विषय पर पुणे में रविवार को आयोजित 14वें छात्र संसद को संबोधित करते हुए कहा कि यह विषय बहुत ही व्यापक और समसामायिक है। स्पीकर ने कहा कि वह यह मानते हैं कि कोई भी सामाजिक सुरक्षा योजना सौगात नहीं है और यह रेवड़ी भी नहीं है। सामाजिक सुरक्षा देश के संयुक्त संसाधन कोष या राज्य के संचित कोष से प्रदान की जाती है और नागरिकों का इस पर पूरा अधिकार है। वह समझते हैं कि सामाजिक सुरक्षा के प्रति संकीर्ण और नकारात्मक आम समझ बनाने में अभिजात्य तबके की एक बड़ी भूमिका रही है। उद्योगपतियों को जब औने-पौने भाव जमीन, टैक्स हॉलिडे या सब्सिडी मिलती रहे, तो सब ठीक। हालांकि अगर इससे रोजगार उत्पन्न हो तो किसी को कोई आपत्ति नहीं है। दूसरी त...