सिद्धार्थ, सितम्बर 11 -- सिद्धार्थनगर। नेपाल में हो रहे आंदोलन को देखते हुए डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने बॉर्डर से सटे गांवों के ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायतों में डुग्गी मुनादी कराएं। बॉर्डर से सटे ग्राम पंचायतों में विलेज डिफेंस टीम का गठन किया गया है। जो भी अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन एवं संबंधित थाने को दें। डीएम ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध या नशे में दिखे तो सूचना तत्काल जिला प्रशासन एवं संबंधित थाने को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...