हरदोई, नवम्बर 17 -- हरदोई। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा नीरज की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किए गए बयान को लेकर जिले की सियासत गर्मा गई। सोमवार को प्रेस को जारी बयान में भाजपा के मौजूदा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने दावा किया जिले में कोई भी विधायक और मंत्री पार्टी नहीं छोड़ रहा है। बीजेपी जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि कौन पार्टी छोड़ रहा है ये जानकारी पूर्व जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ही दे सकते हैं। क्योंकि ये उन्होंने ही लिखा है। इस बारे में विस्तृत रूप से वहीं बता सकते हैं। मेरी जानकारी में कोई भी मंत्री और विधायक पार्टी नहीं छोड़ रहा है। सभी पूरी निष्ठा से पार्टी का कार्य कर रहे हैं। कोई भी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के संपर्क में नहीं है। समाजवादी पार्टी में खुद भगदड़ मची है। बिहार चुनाव के बाद विपक्ष के हौसले पस्त हैं। 202...