बांका, जून 29 -- बांका। एक संवाददाता मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है । इस संदर्भ में बांका जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। आज सभी प्रखंडों में इस संदर्भ में सभी बी0एल0ओ0 के साथ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा बैठक की गई और वहां प्रगणक फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है । यह फॉर्म बी0एल0ओ0 के माध्यम से सभी घरों में सभी मतदाताओं तक पहुंचाई जाएगी है और जो भी योग्य मतदाता है उनका नाम जोड़ा जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। ताकि कोई भी योग्य मतदाता मतदाता सूची में नाम जुड़ने से वंचित न रहे। मतदाता सूची में किसी का न नाम न छूटे इसका सतत अनुश्रवण किया जा रहा है। साथ ही सभी मतदाताओं से अपील भी की गई है कि लोग बढ़ चढ़ कर इस क...