बांदा, सितम्बर 1 -- बांदा। संवाददाता रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। कहा कि कोई भी मरीज ऑपरेशन के लिए निराश होकर अस्पताल से न लौटे। यह सुनिश्चित किया जाए कि बाहर की दवाइयां किसी भी हाल में न लिखी जायें। सीएचसी एवं पीएचसी स्तर पर माइनर ऑपरेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिला अस्पताल में ऑपरेशन की संख्या बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। कहा कि बुंदेलखंड हमारी प्राथमिकता में है। निजी चिकित्सालयों की अपेक्षा सरकारी अस्पतालों में सभी व्यवस्थायें बेहतर होनी चाहिए। ऑपरेशन थियेटर की आवश्यकताओं के हिसाब से डिमांड शासन को भेजने के निर्देश दिये। कहा कि जनपद के किसी भी अस्पताल में कोई भी पद खाली न रहे। चिकित्सकों की कोई कमी न रहने पा...