बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- कोई भी मतदाता छूटे नहीं, इसका रखें पूरा ख्याल : डीएम राजनीतिक दल भी सक्रिय रह इसमें करें सहयोग मतदाता खुद भी पोर्टल पर ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन, लोगों को करें जागरूक कलेक्ट्रेट में डीएम ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की फोटो : डीएम वोट : कलेक्ट्रेट में शनिवार को मतदाता पुनरीक्षण अभियान की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा करते डीएम कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला में मतदाता पुनरीक्षण का काम जोर शोर से चल रहा है। अब इसके लिए मात्र 10 दिन शेष बचा है। इसे लेकर कलेक्ट्रेट में शनिवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम कुंदन कुमार ने समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता छुटना नहीं चाहिए। इसका पूरा ख्याल रखें। राजनीतिक दल भी सक्रिय रहकर इसमें सहयोग करें। डीएम ने कहा कि मत...