जहानाबाद, दिसम्बर 9 -- बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए दी गयी कई हिदायतें विशेष अभियान के तहत शहर के विभिन्न बैंकों का किया गया औचक निरीक्षण अरवल, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी के द्वारा विशेष अभियान के तहत शहर के बैंकों का औचक निरीक्षण किया गया। सदर थाना अध्यक्ष के द्वारा बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक सहित आधा दर्जन से अधिक विभिन्न बैंकों के सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गयी है। बैंक जांच के दौरान शाखा प्रबंधक से बैंक के सुरक्षा पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान सदर थाना अध्यक्ष ने शाखा प्रबंधक को कहा कि कोई भी बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो थाना को सूचना दें एवं सीसी कैमरा 24 घंटा चालू रखना चाहिए। गार्ड को पूरी तरह से तैना...