मुजफ्फर नगर, मई 21 -- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा का डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के फैन्थम हॉल में जोरदार स्वागत किया गया। बुधवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के फैन्थम हॉल में नवागंतुक एसएसपी संजय कुमार राय का एसोसिएशन के अध्यक्ष ठा. कंवरपाल सिंह व महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल ने बुकें भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार संघ के अध्यक्ष ठा. कंवरपाल सिंह व संचालन महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल द्वारा किया गया। जिला बार एसोसिएशन के फैन्थम हॉल में मौजूद अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि पूरा भारत किसानों का देश है और वह मिट्टी से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को आदेशित किया गया है कि कोई पुलिसकर्मी किसी की जमीन पर कब्जा दिलाने नहीं जाएगा। इस काम के लिए उनके पास कोर्ट का आदेश होन...