किशनगंज, नवम्बर 6 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के मद्देनज़र राज्य पुलिस मुख्यालय, पटना ने किशनगंज सहित सभी जिले के डीएम एसपी को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस बार चुनावी ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की अनुशासनहीनता या लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय)-सह-राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को निर्देश भेजे हैं कि वे इन आदेशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित कराएं। चुनावी ड्यूटी के दौरान राजनितिक दलों का भोजन करने पर कार्रवाई की चेतावनी चुनाव ड्यूटी के दौरान सुरक्षाकर्मियों को किसी भी आम नागरिक या राजनीतिक दल से भोजन, पेय या किसी अन्य प्रकार की वस्तु स्वीकार करने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। साथ ही, उन्हें किसी भी रा...