पलामू, अक्टूबर 10 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू की उपायुक्त समीरा एस ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले के सभी विशिष्ट रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) परिवारों को उन्नति दूरस्थ आदिवासी योजना (उदय) के तहत शत-प्रतिशत आच्छादित किया जाए। उदय एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे पीवीटीजी परिवारों के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक सशक्तिकरण का आधार है। यह सुनिश्चित करें कि कोई पीवीटीजी सदस्य कल्याणकारी योजना से वंचित नहीं रहे। उपायुक्त ने कहा कि 15 दिनों के अंदर सभी आवश्यक कार्यो को पूर्ण करते हुए 30 अक्तूबर तक उदय योजना का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने गुरुवार को उन्नति दूरस्त आदिवासी योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय के एनआईसी सभागार से वीडियो कान्फ्रेंसिंग सिस्टम में अबतक कार्य की सम...