देवघर, जनवरी 5 -- मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि जैसे लोकतंत्र का आधार शुद्ध मतदाता सूची है, वैसे ही शुद्ध मतदाता सूची का आधार इसे तैयार करने वाले बीएलओ हैं। कहा कि देश में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य विभिन्न चरणों में चल रहा है। झारखंड में अभी इसकी घोषणा भी नहीं हुई फिर भी यहां के बीएलओ को इसकी पूरी प्रक्रिया का ज्ञान एवं गहन पुनरीक्षण के पहले की तैयारियां यह बता रही है कि राज्य में गहन पुनरीक्षण के दौरान कोई भी पात्र भारतीय, मतदाता सूची से छुटे न इस लक्ष्य को प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार सोमवार को देवघर के तपोवन अवस्थित श्रीश्री मोहनानंद प्लस 2 विद्यालय में बीएलओ से संवाद को संबोधित कर रहे थे। भारत निर्वाचन आयोग ने बीएलओ का बनाया पहचान पत्र : ज्ञानेश कुमार ने बीएलओ के साथ...