महाराजगंज, जुलाई 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीडीओ अनुराज जैन ने जिला स्तरीय साख समिति की बैठक ली। बैंकों, सरकारी विभागों व वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में कहा कि कोई भी पात्र नागरिक बैंकिंग सेवाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए। बैठक में आगामी तीन महीने में वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर की योजना तैयार करने और उसके प्रभावी क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श करते हुए सीडीओ ने जिले के प्रत्येक पात्र नागरिक को बैंकिंग सेवाओं, बीमा, पेंशन, आधार सीडिंग, डिजिटल लेन-देन जैसे वित्तीय साधनों से जोड़ने को कहा। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की धारा पहुंचाने का माध्यम है। कहा कि आगामी तीन महीनों में जिले के प्रत्येक पंचायत, वार्ड और गांव में विशेष वित्तीय समावेशन शिविर लगाएं। इन शिविरों के माध्यम से जनधन...