लोहरदगा, जून 11 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा नगर भवन में जिला प्रशासन के द्वारा मंगलवार को करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इसमें 10वीं से 12वीं के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। मुख्य अतिथि उपायुक्त डा ताराचंद ने कहा कि कोई भी परीक्षा लोगों की सफलता या असफलता को परिभाषित नहीं कर सकती है। हर आदमी अपने आप में अद्भुत है। असफलताएं जीवन का हिस्सा है। आप फिर से अपनी कमी का आकलन करते हुए बार बार प्रयास कीजिए सफलता जरूर आपके कदम चूमेगी। बादल छटने के बाद फिर से तारों की रौशनी बिखरती है। बॉलीवुड फिल्म मांझी के किरदार दशरथ मांझी द्वारा अकेले पहाड़ को काटकर रास्ते बनाने की अपनी दृढसंकल्प का उदाहरण देते हुए कहा कि जबतक तोड़ेगें नही, तबतक छोड़ेगें नहीं। इसी तरह का संकल्प छात्र-छात्राएं भी अपने जीवन में ले। जीवन में ली गयी संकल्प को पूरा करने के लिए जी तोड़...