पलामू, नवम्बर 22 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिला व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश(पीडीजे) सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्रीराम शर्मा ने शनिवार को कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली (एलएडीसीएस) से संबंद्ध अधिवक्ताओं के साथ विमर्श किया। व्यवहार न्यायालय स्थित अपने कक्ष में बैठक करते हुए पीडीजे ने कहा कि एलएडीसीएस का मुख्य उद्देश्य, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्गों को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना है। गिरफ्तारी से पूर्व, रिमांड के वक्त तथा जमानत एवं विचरण में गरीब तथा वंचित लोगों को कानूनी सहायता सुलभ कराएं। कोई भी नागरिक पैसे के अभाव में न्याय से वंचित न रहे यह सुनिश्चित करना जरूरी है। पीडीजे ने कहा कि न्याय पाने में गरीबी कोई बाधक नहीं बने इसी उद्देश्य से एलएडीसी...