संभल, जून 23 -- थाना बनियाठेर में क्षेत्र के गणमान्य लोगों की बैठक हुई। जिसमें मोहर्रम के त्योहार को लेकर चर्चा की गई। साथ ही कहा गया कि अगर किसी ने कोई नई परंपरा डालने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में प्रभारी निरीक्षक मेघपाल सिंह ने बताया कि कोई नई परंपरा नहीं डाली जाए। जैसा पहले मनाते आए हैं, वैसे ही मनाएं। ताजिया की निर्धारित लंबाई के ही होनी चाहिए। कहीं पर बिजली के तार नहीं कटने चाहिए और किसी को भी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर किसी ने नई परंपरा डाली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई बात है तो बताएं और झूठी अफवाह न फैलाएं। इस दौरान भुलावई ग्राम प्रधान पति दिलशाद, खां, मौसम खान, बनियाखेड़ा ग्राम प्रधान नईमुद्दीन खां, बदलू, अकरोली ग्राम प्रधान भूरे अली उर्फ सलीम खां, गुमथल के नंदकिशोर आदि मौजूद रहे।...