बिजनौर, दिसम्बर 11 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने रात्रि में नगर पालिका बिजनौर द्वारा संचालित रैन बसेरा तथा शहर के मुख्य चौराहों पर जलाए जाने वाले अलाव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इंदिरा बाल भवन के करीब स्थानीय नगर पालिका परिषद बिजनौर द्वारा संचालित रैन बसेरे का विस्तृत मुआयना किया और वहां रात्रि में प्रवास करने वाले लोगों के रात्रि विश्राम एवं उन्हें ठंड से सुरक्षित रखने के लिए लिहाफ़, गद्दे, बेड आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्दी के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत रैन-बसेरे में प्रवास करने वाले यात्रियों एवं बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाव के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं अद्यतन रखें ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। डीएम जसजीत कौर द्वारा शहर बिजनौर के मुख्य चौराहों यथा रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन...