मुरादाबाद, नवम्बर 21 -- ब्लॉक सभागार मूंढापांडे में शुक्रवार को राशन कार्ड वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह के जनसहयोग कार्यालय में प्राप्त आवेदनों में पात्रता की बुनियाद पर पूर्ति विभाग द्वारा सत्यापन के पश्चात कुंदरकी ब्लॉक में 260 लाभार्थियों और मूंढापांडे ब्लॉक में 270 लाभार्थियों को पात्र गृहस्थी राशन कार्ड वितरित किये गए। कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि एक वर्ष से लगातार वंचितों के राशन कार्ड बनबाये जा रहे है। केंद्र सरकार की तरफ से फ्री राशन की व्यवस्था कोविड काल से लगातार चल रही है, जोकि इसी प्रकार से आगे भी जारी रहेगी। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की नीति है कि बिना किसी भेदभाव के सभी को सरकारी योजनाओं में बराबर का हिस्सा मिले। कोई जरूरतमंद सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे।...