नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- मुस्लिमों को कठमुल्ला जैसे शब्द कहकर विवादों में आए इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज शेखर यादव की टिप्पणी पर पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि कोई भी जज हो, उसको धर्मनिरपेक्ष रहना जरूरी है। 'द लल्लनटॉप' से बात करते हुए पूर्व सीजेआई से जब जस्टिस शेखर यादव के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''कोई भी जज हो, उसको धर्मनिरपेक्ष रहना बहुत जरूरी है।'' इसके अलावा, उन्होंने कैशकांड में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में भी टिप्पणी की। उन्होंने पूछा कि क्या पैसे उनके थे या फिर उनके घर से मिले थे? जज को पूरी सुनवाई का अवसर दिए जाने से पहले इस मुद्दे पर पहले से फैसला न करें। उन्होंने दो टूक कहा कि यशवंत वर्मा पर एफआईआर होनी चाहिए थी। बता दें कि जस्टिस शेखर यादव ने 8 दिसंबर 2024 को विश्व...