बोकारो, नवम्बर 18 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड के पोखरिया, मूंगो रंगामाटी व पेंक नारायणपुर में ग्रामीण कार्य विभाग व विधायक मद से स्वीकृत पीसीसी व गार्डवाल का शिलान्यास व भूमि पूजन सोमवार को डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने किया। कहा कि डुमरी विधानसभा में मेरे कार्यकाल में एक भी गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा। साथ ही मेरे विधानसभा में विकास की गंगा बहेगी। विधायक ने कहा कि राज्य में जितने भी विधायक हैं उन सभी में सबसे अधिक विधानसभा में क्षेत्र की समस्या को मेरे द्वारा विधानसभा के सत्र के पटल में उठाया जाता है। इसी कारण कि आज के समय में झारखंड के मजदूरों के लिए एक नीति मुख्यमंत्री द्वारा कैबिनेट में पास किया गया है। मैं जनसमस्याओं को लेकर लगातर गंभीर हूं। संकल्प लेकर काम कर रहा हूं। विधायक के सचिव संजय कुमार, मुखिया बसंती देवी, जेए...