दुबई, फरवरी 24 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अधिकारियों ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की। यहां तक कि बीसीसीआई की पूर्व चैयरमैन और पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में शतक जड़ने वाले विराट कोहली की प्रशंसा की। बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने 51वां वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने दबाव में असाधारण धैर्य का शानदार परिचय दिया। बीसीसीआई अधिकारियों ने कहा है कि कोई अन्य खिलाड़ी विराट कोहली की तरह दबाव नहीं झेल सकता। विराट कोहली के नाबाद शतक की मदद से भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सासंद अनुराग ठ...